Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पुलिस कमिश्नर श्री ओपी सिंह के दिशा निर्देश पर कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर की टीम ने राहगीर से मोबाइल फोन छीनने के जुर्म में एक आरोपी को काबू करने में सफलता हासिल की है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान जाहिद उर्फ कॉल पुत्र ताहिर खान निवासी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश हाल किराएदार संगम विहार दिल्ली के रूप में हुई है।
आपको बताते चलें कि दिनांक 17 मई 2021 को शिकायतकर्ता रामप्रकाश निवासी दिल्ली अपने भाई से मिलने के लिए फरीदाबाद आया था शिकायतकर्ता का भाई एनएचपीसी कंपनी में गार्ड की नौकरी करता है।
जब वह अपने भाई से मिलकर वापस जा रहा था। उसने एनएचपीसी चौक को जैसे ही पार किया तो मोबाइल पर किसी जानकार का फोन आ गया और वह फोन सुनने लगा तो पीछे से बाइक पर सवार एक नौजवान लड़के ने मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गया था।
शिकायतकर्ता की शिकायत पर थाना सराय ख्वाजा में छीना झपटी के तहत मामला दर्ज किया गया था।
मामले की जांच क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर को सौंपी गई थी क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर ने अपने सूत्रों के माध्यम से आरोपी को काबू करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस ने आरोपी से वारदात ने छीना गया मोबाइल फोन वीवो बरामद कर लिया है इसके अलावा 102 सीआरपीसी में एक एप्पल का फोन कब्जे में लिया गया है।
पूछताछ पर सामने आया कि आरोपी दिल्ली में किराए पर रहता है अपराधी किस्म का है नशे में रहता है नशे की पूर्ति के लिए वारदात को अंजाम देता है।
पुलिस ने आज आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।