Faridabad NCR
51 नशे के इंजेक्शन सहित आरोपी को क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर की टीम ने किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी क्राइम श्री मुकेश मल्होत्रा के द्वारा आपराधिक मामलों में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर प्रभारी संदीप कुमार की टीम ने नशे के इंजेक्शन की तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम सन्नी है। आरोपी फरीदाबाद की सुभाष कॉलोनी का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से बल्लबगढ़ सब्जी मंडी के पास से नशे के इंजेक्शन सहित काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी 51 नशे के इंजेक्शन बरामद किए गए है। आरोपी ऑटो चलाने का काम करता है। आरोपी के खिलाफ थाना आदर्श नगर में अवैध नशा तस्करी की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया था। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी दिल्ली के सीमापुरी के व्यक्ति से ₹100 में एक इंजेक्शन कर 75 इंजेक्शन 7500रु में खरीद कर लाया था। आरोपी ने कुछ इंजेक्शन बेच दिए कुछ प्रयोग कर लिए। आरोपी इंजेक्शन को 150/200रु में मौकानुसार बेच देता है। आरोपी नशा करने का आदी है। आरोपी भी नशे के इंजेक्शन लगाता है। नशे की पूर्ति के लिए इंजेक्शन बेचने का काम करता है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया जाएगा।