Faridabad NCR
क्राइम ब्रांच बॉर्डर ने नशा तस्करी के मामले में एक महिला को किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादयान द्वारा नशा तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए इसमें संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ के दिशा निर्देश के तहत कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच बॉर्डर प्रभारी सेठी मलिक की टीम ने नशा तस्करी के मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार की गई आरोपित महिला का नाम कुसुमा है जो उत्तर प्रदेश के जलालाबाद की रहने वाली है और फिलहाल फरीदाबाद की राजीव कॉलोनी में किराए के मकान पर रह रही थी। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर पुलिस थाना सेक्टर 58 एरिया से आरोपित महिला को चुरा पोस्ट सहित काबू कर लिया। महिला के कब्जे से प्लास्टिक के कट्टे में 7 किलो 550 ग्राम डोडा चूरा पोस्त, 500-500 रुपए के 250 नोट (125000 रुपए) तथा एक छोटा कांटा बरामद किया गया। महिला से जब इसके बारे में पूछताछ की गई तो वह कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई जिसके पश्चात महिला को काबू करके थाने लाया गया जहां उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके पूछताछ शुरू की गई। पुलिस पूछताछ में महिला ने बताया कि उसके पति का नाम धर्मपाल है जो 10 किलो चूरा पोस्त कहीं से लेकर आया था जिसमें से उन्होंने कुछ चूरा पोस्ट सेक्टर 58 में ट्रक ड्राइवरों को बेच दी थी तथा बाकी की बची हुई चूरा पोस्त को पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है। आरोपित महिला ने बताया कि इससे पहले वह दिल्ली के धौलाकुआं में रहते थे और पिछले करीब 3-4 महीने से ही फरीदाबाद आए थे और यहां आकर उन्होंने नशा तस्करी का काम शुरू कर दिया। चूरा पोस्त लाकर वह सेक्टर 58 तथा 55 एरिया में स्थित ट्रांसपोर्ट एरिया में ट्रक ड्राइवरों को सप्लाई करते थे। महिला ने बताया कि उसे इस बात की जानकारी नहीं है कि उसका पति यह चूरा पोस्त कहां से लेकर आता था, इसकी जानकारी उसका पति धर्मपाल ही दे सकता है। पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपित महिला को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है तथा फरार चल रहे महिला के पति धर्मपाल की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है जिसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।