Faridabad NCR
अपराध शाखा बॉर्डर ने पकड़ी नोट की नकली गड्डियां, 3 आरोपी गिरफ्तार
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेंन्द्र कुमार मीणा के द्वारा अपराधों में संलिप्त आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा बॉर्डर की टीम ने नोटों की नकली गड्डियों सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में विकास शर्मा उर्फ संजय, विकास कौशिक उर्फ राधे तथा दीपक का नाम शामिल है। संजय फरीदाबाद के मोहन एनक्लेव और राधे सेक्टर 78 का रहने वाला है वहीं आरोपी दीपक बीकानेर के गांव लुणकसर का निवासी है। अपराध शाखा की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर आरोपियों को आगरा स्वीट्स पल्ला के पास से नोटों की नकली गड्डियों सहित काबू किया था। आरोपियों के कब्जे से नकली गड्डियों के 12 बंडल बरामद हुए जिसमें प्रत्येक बंडल में 10 गड्डियां थी जिसमें गड्डी के ऊपर व नीचे 500-500 रुपए के असली नोट और बीच में कोरे कागज लगे हुए थे। गड्डियों के बंडल को अच्छे से पैक किया हुआ था ताकि किसी को शक ना हो। आरोपियों के खिलाफ पल्ला थाने में धोखाधड़ी के धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को अदालत में पेश करके 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है जिसमें पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह बीकानेर के रहने वाले एक व्यक्ति के से यह नकली गड्डियां लेकर आए थे। पुलिस द्वारा मामले में जांच जारी है और इसमें शामिल अन्य आरोपियों की धरपकड़ की जाएगी।