Faridabad NCR
शराब तस्करी के मामले में 2 आरोपियो को अपराध शाखा बॉर्डर की टीम ने किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 29 मई, पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपराधिक मामलो में शामिल आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देशानुसा कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा बॉर्डर प्रभारी जितेन्द्र की टीम ने शराब तस्करी के मामले में 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियो में संतोष(32) और विजय(25) का नाम शामिल है दोनों आरोपी सुंदर कॉलोनी फरीदाबाद के रहने वाला है। पुलिस टीम ने दोनों आरोपियो को गस्त के समय गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से 27 फुट रोड डबुआ कॉलोनी से ऑटो में शाराब ले जाते हुए काबू किया है। ऑटो की तलाशी लेने पर 48 बोतल शराब देसी बरामद की गई है। आरोपियो से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी शराब को किसी अनजान रिक्शे वाले व्यक्ति से 6000/-रु में मुनाफे में बेचने के लिए आरोपी संतोष खरीद कर लाए था। आरोपियो के खिलाफ थाना डबुआ में शराब तस्करी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी विजय ऑटो चालक है जो शराब को 150रु में लेकर जा रहा था। आरोपी संतोष पर पूर्व में 13 मुकदमें शराब तस्करी के तथा 5 मुकदमें जुआ के थाना सारन में दर्ज है। दोनों आरोपियो से पूछताछ के बाद नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई गई।