Faridabad NCR
नशा तस्कर को क्राइम ब्रांच बॉर्डर की टीम ने किया गिरफ्तार,8.92 ग्राम स्मैक बरामद

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस उपायुक्त क्राइम मुकेश कुमार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए क्राइम ब्रांच बॉर्डर की टीम ने आरोपी सद्धाम हुसैन(21) को नशा तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 11 जुलाई को क्राइम ब्रांच बॉर्डर की टीम ने गस्त के दौरान गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए सद्धाम हुसैन (21) वासी नेहरु कालोनी NIT -3 फरीदाबाद को मुल्ला होटल के नजदीक NIT-3 के पास से काबू कर 8.92 ग्राम स्मैक बरामद की। जिसके खिलाफ थाना एस.जी.एम नगर में नशा तस्करी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
पूछताछ में सामने आया कि सद्धाम हुसैन(21) किसी व्यक्ति के लिए स्मैक बेचने का काम करता था। जो सद्धाम हुसैन इस काम के प्रतिदिन 500 रुपये देता था।
आरोपी को माननीय न्यायलय में पेश कर जेल भेजा गया है।