Faridabad NCR
क्राइम ब्रांच कैट व पुलिस चौकी सेक्टर 19 ने 4 दिन से लापता मानसिक रूप से कमजोर 73 वर्षीय बुजुर्ग महिला की तलाश कर सकुशल किया परिजनों के हवाले
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच कैट प्रभारी सरजीत सिंह व पुलिस चौकी सेक्टर 19 की टीम ने मानसिक रूप से कमजोर एक बुजुर्ग महिला को उनके परिजनों तक वापस पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि दिनांक 26 जून को सेक्टर 8 थाने में गुमशुदगी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें बुजुर्ग महिला के परिजनों ने बताया कि वह मानसिक रूप से कमजोर है और बिना बताए घर से कहीं लापता हो गई है। उन्होंने आसपास के क्षेत्र में हर जगह ढूंढने का प्रयास किया परंतु वह कहीं पर दिखाई नहीं दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाने में मुकदमा दर्ज करके महिला की तलाश के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया और क्राइम ब्रांच कैट उसके बारे में सूचना दीजिए गई गई। क्राइम ब्रांच कैट तथा पुलिस चौकी सेक्टर 19 की टीम ने महिला की तलाश शुरू की और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। पुलिस ने इस मामले में कड़ी मशक्कत करते हुए 4 दिन के पश्चात लापता महिला को सेक्टर 16 सब्जी मंडी के पास से सकुशल बरामद कर लिया। कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के पश्चात बुजुर्ग महिला को उनके परिजनों के हवाले किया गया जिसपर उन्होंने क्राइम ब्रांच कैट और सेक्टर 16 सहित पूरी फरीदाबाद पुलिस का तहे दिल से धन्यवाद किया।