Connect with us

Faridabad NCR

गुरुग्राम से लापता हुए दो नाबालिक भाइयों को क्राइम ब्रांच कैट ने परिजनों तक सकुशल पहुंचाया

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच कैट प्रभारी सरजीत सिंह की टीम ने गुरुग्राम से लापता हुए दो नाबालिग लड़कों को उनके परिजनों तक सकुशल पहुंचाने में सफलता हासिल की है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि क्राइम ब्रांच कैट टीम को बल्लभगढ़ बस स्टैंड के पास दो बच्चे लावारिस हालत में घूमते हुए दिखाई दिए। दोनों बच्चे काफी डरे सहमें से लग रहे थे। पुलिस टीम ने बच्चों के पास जाकर उनके यहां पर आने का कारण पूछा और उनसे उनके परिजनों के बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश की परंतु बच्चे डर के कारण कुछ भी बता नहीं पा रहे थे। पुलिस टीम ने बच्चों को पानी पिलाया और फिर बिस्किट खिलाकर उनके बारे में जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की। पुलिस टीम ने बच्चों को समझाया कि वह उन्हें वापिस उनके घर पहुंचा देंगे यदि वह उन्हें उनके परिजनों और उनके घर के पते के बारे में बता दें तो। काफी देर तक कोशिश करने के पश्चात बच्चों ने बताया कि वह दोनों भाई हैं और उनकी उम्र क्रमशः 12 और 11 वर्ष है। उन्होंने बताया कि वह बिहार जिले के रहने वाले हैं और फिलहाल गुरुग्राम इफको चौक के पास रह रहे थे। उन्होंने बताया कि उनके पिता ने उनको डांट दिया था इसलिए वह घर से नाराज होकर फरीदाबाद आ गए और यहां आकर उन्हें कुछ नहीं सूझा तो वह बसस्टैंड पर घूम रहे थे। पुलिसकर्मियों ने बच्चों को समझाया कि इस प्रकार लावारिस घूमने वाले बच्चों को देखकर कुछ अपराधिक परिवर्ती के लोग उनका गलत फायदा उठाकर उन्हें अपने साथ ले जाते हैं इसलिए उन्हें अकेले परिजनों से इतनी दूर नहीं आना चाहिए। पुलिस द्वारा बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया और समिति के आदेशानुसार दोनों बच्चों को फरीदाबाद के खेड़ी गांव में स्थित कर्म मार्ग आश्रम में देखभाल के लिए छोड़ा गया ताकि जब तक उनके परिजन नहीं पहुंचते तब तक बच्चों का अच्छे से ख्याल रखा जा सके। बच्चों से उनके परिजनों के बारे में जानकारी प्राप्त करके क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा उनसे संपर्क किया गया तो बच्चों की बड़ी बहन ने उनकी पहचान करते हुए उन्हें लेने के लिए फरीदाबाद आने की बात कही। अगले दिन बच्चों की बड़ी बहन और उनके जीजा उन्हें लेने के लिए आश्रम पहुंचे जहां पुलिस टीम द्वारा बाल कल्याण समिति के आदेशानुसार बच्चों को उनके परिजनों के हवाले किया गया और उन्हें हिदायत दी गई कि बच्चों के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार रखें ताकि और उनके दुख तकलीफ को समझकर उसका हल करने की कोशिश करें। सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के पश्चात बच्चों को उनके परिजनों के हवाले किया गया। बच्चों के परिजनों ने भी पुलिस टीम द्वारा किए गए सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए उनका तहे दिल से धन्यवाद किया।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com