Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : फरीदाबाद पुलिस के पास प्रतिदिन किसी न किसी के गुम होने की सुचनाऐं प्राप्त होती है। इसी तरह से एक नाबालिग लडकी 29 सितम्बर को बस स्टैंड पर लावारिस हालत में मिली।
चौकी प्रभारी ने तुरंत कर्रवाई करते हुए लडकी से उसके बारे में पूछा तो लडकी बताने में असमर्थ थी। लडकी के बारें में सूचना पुलिस कंट्रोल रुम फरीदाबाद की सहायता से प्रत्येक थाने व चौकियों में दी तथा पुलिस के सभी सोशल मीडिया ग्रुपों में लडकी की फोटो भेज कर लडकी के बारे में जानकारी प्राप्त की परन्तु कोई सुराग नही लगा तो लडकी के सीडब्लूसी के ब्यान कराकर बल ग्रह आश्रम में छोडा गया। इसकी सुचना क्राइम ब्रांच कैट को मिली जिस पर कार्रवाई करते हुए। लडकी के परिजनो का दिल्ली की नन्द नगरी के बारे में पता लगा। जिसकी सूचना लडकी के माता-पिता को दी जिसपर लडकी के परिजन लडकी को लेने फरीदाबाद आऐ। जिस पर क्राइम ब्रांच कैट ने लडकी के परिजनों को बल ग्रह आश्रम में लडकी से मिलाया। पुलिस अधिकारी ने कागजी कार्रवाई के बाद लड़की को सकुशल परिजनों के हवाले करते हुए हिदायत दी अगर लड़की किसी गलत आदमी के संपर्क में आ जाए तो उसकी जिंदगी खराब हो सकती थी अपने बच्चों का हमेशा ध्यान रखें। उन्होंने पुलिस टीम का तहे दिल से धन्यवाद किया।