Faridabad NCR
12 वर्षीय लावारिस अवस्था में घूम रहे नाबालिग लड़के को क्राइम ब्रांच कैट ने मिलाया परिजनों से
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी क्राइम श्री मुकेश मल्होत्रा के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच कैट प्रभारी सब इंस्पेक्टर सरजीत की टीम ने 12 वर्षीय गुमशुदा नाबालिग लड़के को सकुशल बरामद कर परिजनों के हवाले करने का सराहनीय कार्य किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि 12 वर्षीय नाबालिक लड़का लावारिस अवस्था में बल्लभगढ़ के गांव पहलादपुर में घूम रहा था। जिसे पूछताछ करने पर बच्चा नाम पता बताने में भी असमर्थ था। जिसको समिति बाल कल्याण समिति आदेश के आदेश फरीदाबाद के चाइल्ड केयर एनजीओ मिराकल में छोड़ा गया था। आज क्राइम ब्रांच कैट टीम द्वारा बच्चे की काउंसलिंग की गई व बच्चे के फोटो सभी थाना चौकी में भेजा गया। बच्चे का बल्लभगढ़ के गांव अरुवा चांदपुर का पता चला। बच्चे के परिवारजन को सीडब्ल्यूसी में ले जाया गया व बच्चे की पहचान करवाई गई। CWC आदेश पर बच्चे को परिवारजनों को हिदायत देते हुए सकुशल हवाले कर दिया है।