Faridabad NCR
दिल्ली से लापता हुई 12 वर्षीय नाबालिक लड़की को क्राइम ब्रांच कैट ने सकुशल उसके परिजनों तक वापिस पहुंचाया
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच कैट प्रभारी सरजीत सिंह व उनकी टीम ने दिल्ली के नरेला से लापता हुई एक नाबालिक लड़की के परिजनों की तलाश करके उसे वापिस उसके परिजनों तक पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि फरीदाबाद की रेलवे पुलिस फोर्स को नाबालिक लड़की गुमशुदा हालत में रेलवे स्टेशन पर मिली। पूछताछ करने पर लड़की ने पहले तो कुछ नहीं बताया परंतु उसे खाना खिलाकर पुलिस ने अपने विश्वास में ले लिया और उसके बाद उसे बीके हस्पताल के वन स्टॉप सेंटर आश्रम में छोड़ा गया। इसके पश्चात क्राइम ब्रांच कैट की टीम को इसकी सूचना देकर वहां बुलाया गया जिन्होंने बच्ची की काउंसलिंग की और उससे पूछताछ करने की कोशिश की। काफी देर पूछताछ करने के पश्चात लड़की ने बताया कि वह दिल्ली के नरेला एरिया की रहने वाली है और वह अपने परिजनों से किसी बात को लेकर नाराज हो गई थी इसलिए वह भागकर ट्रेन में सवार होकर फरीदाबाद आ गई जहां से पुलिस ने उसे बरामद कर लिया। लड़की से उसके परिजनों के बारे में जानकारी प्राप्त करके क्राइम ब्रांच कैट की टीम ने उनके परिजनों की तलाश करके उनसे संपर्क किया जिन्होंने अपनी लड़की की पहचान की। इसके पश्चात लड़की को उसके परिजनों के हवाले करके हिदायत दी गई कि वह उसे प्यार से समझा-बुझाकर अपने साथ रखें। लड़की के परिजनों ने पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्य के लिए उन का तहे दिल से धन्यवाद किया।