Faridabad NCR
घर से लापता 12 वर्षीय बच्चे के क्राइम ब्रांच कैट की टीम ने परिजन तलाश कर किया हवाले
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : हरियाणा सरकार के तहत चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य व डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच कैट प्रभारी सरजीत सिंह की टीम ने घर से लापता लडके को तलाश कर परिजनों के हवाले किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिहं ने बताया कि क्राइम ब्रांच कैट की टीम ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत कार्रवाई करते हुए 05 नवम्बर को घर से लापता 12 वर्षीय बच्चे को एनजीओ से काउंसलिंग कर परिजनों का पता लगाया। बच्चा ट्रेन में बैठकर बल्लबगढ़ आ गया था। जो एनजीओ प्रभास गांव भुपानी में रह रहा था। एनजीओ में जाकर के क्राइम ब्रांच कैट की टीम के द्वारा वहा उपस्थित बच्चो की काउंसलिंग की जिसमें एक बच्चे का नाम पता पूछा तो उसके परिजनों से सम्पर्क किया। बच्चे की पहचान कराने के बाद सीडब्ल्यूसी एनजीओ प्रभास गांव भुपानी के गुमशुदा बच्चे को परीजनो के हवाले किया गया। गुमशुदा बच्चे के परिजनों ने क्राइम ब्रांच कैट स्टाफ का दिल से धन्यवाद किया।