Faridabad NCR
क्राइम ब्रांच कैट की टीम ने घर से गुम हुए 24 वर्षीय व्यक्ति को बरामद कर किया परिजनों के हवाले
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी क्राइम श्री नरेंद्र कादयान के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच के प्रभारी सब इंस्पेक्टर सरजी सिंह की टीम ने घर से नाराज होकर गए 24 वर्षीय व्यक्ति को बरामद कर परिजनों के हवाले करने का सराहनीय कार्य किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गुमशुदा व्यक्ति 28 मार्च को परिजनों से किसी बात को लेकर नाराज था। जो व्यक्ति घर से बिना बताए कहीं चला गया था। जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को 19 जून को दी थी। जिसकी सूचना पर थाना मुजेसर में गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी गई थी।
मामले की तफ्तीश क्राइम ब्रांच कैट की टीम को मिली जिस पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच कैट की टीम में गुमशुदा व्यक्ति को उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के कोकिलावन से बरामद किया है। गुमशुदा व्यक्ति के परिजनों को सूचित कर बुलाया गया परिजनों के सामने व्यक्ति से पूछताछ की गई जिसमें व्यक्ति ने बताया कि वह किसी बात को लेकर घरवालों से नाराज था अब वह अपने घर जाना चाहता है। व्यक्ति के परिजनों ने पुलिस टीम का तहे दिल से धन्यवाद किया