Faridabad NCR
अपराध शाखा कैट की टीम ने एक 13 वर्षीय गुमशुदा लड़के की तलाश कर किया परिजनों के हवाले
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : आयुक्त राकेश कुमार आर्य के मार्गदर्शन व पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र कुमार मीणा के निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा कैट प्रभारी उप निरीक्षक सरजीत सिंह की टीम ने दिनांक 28.01.2024 को अपने घर से गायब हुए एक 13 वर्षीय लडके को खोजकर उसके परिजनों के हवाले करके एक बार फिर बेहतरीन कार्य किया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि फरीदाबाद की एक कॉलोनी का रहने वाला 13 वर्षीय लड़का 28 जनवरी 2024 को ट्यूशन पर जाते समय अपना रास्ता भूल गया था और इधर उधर भटक गया था। जिसको अपराध शाखा कैट की टीम द्वारा भरसक प्रयास करके व तकनीकि का सहारा लेकर कल दिनांक 30.01.2024 को बल्लभगढ के एरिया से तलाश किया गया और उसको उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया। गुमशुदा लडके के परिजनों ने फरीदाबाद पुलिस का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया और इस प्रकार के कार्य को एक बेहतरीन कार्य बताया।