Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 12 जुलाई। क्राइम ब्रांच की पुलिस टीम ने सदर बल्लभगढ़ थानाक्षेत्र से मई व जून 2021 में हुई चोरी के मुकदमें के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
मुख्य आरोपी का नाम ओमवीर उर्फ भूत है तथा इसके दो साथी आरोपी का नाम मोनू उर्फ मन्नू तथा राहुल उर्फ विशाल है। तीनों आरोपी फरीदाबाद में ही रहते हैं।
आरोपियों के विरूद्ध दो मुकदमें दर्ज हैं, जिनमें पुलिस को इन आरोपियों की तलाश थी। पुलिस के गिरफ्तारी से बचने के लिए ही तीनों आरोपी छिपकर इधर-उधर भागते फिर रहे थे और अवसर पाते ही चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे।
गिरफ्तारी के क्रम में क्राइम ब्रांच की पुलिस टीम ने आरोपियों के पास से 4 स्टार्टर क्वायल कॉपर तार व वारदात में प्रयोग ऑटो सीएनजी जब्त की है।
गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने थाने में लाकर कड़ी पूछताछ की। पूछताछ के दौरान चोरी में आरोपियों की संलिप्तता के साथ पुलिस को पता चला कि तीनों आरोपी नशा करने का आदी है और नशे की खुराक की पूर्ति के लिए चोरी की घटना को अंजाम देता है।
पुलिस द्वारा पूछताछ पूरी होने के बाद आज तीनों आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जहाँ से न्यायिक हिरासत में उन्हें जेल भेज दिया गया।