Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : शहर में चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस आयुक्त द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच सेंट्रल की टीम ने शहर से आयशर कैंटर चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों का नाम लुकमान तथा मन्नू उर्फ आरिफ है। आरोपी लुकमान फरीदाबाद के गांव फतेहपुर तगा का रहने वाला है वहीं आरोपी मन्नू पलवल जिले का निवासी है। आरोपियों के खिलाफ चोरी की धाराओं के तहत 4 मुकदमे फरीदाबाद में दर्ज है जिसमें आरोपियों ने अलग-अलग स्थानों से 4 आयशर कैंटर चोरी किए थे। आरोपी यहां से कैंटर को चोरी करके राजस्थान के फतेहपुर इलाके में ले जाकर वहां पर गौकशी का धंधा करते थे जिसमें आरोपी लुकमान का रिश्तेदार आरोपी सुब्बन भी शामिल है जिसकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है और उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। क्राइम ब्रांच की टीम ने चोरी के इन मामलों में कारवाई करते हुए आरोपी लुकमान को फरीदाबाद के गांव बादलपुर से दिनांक 10 दिसंबर को गिरफ्तार करके 8 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया जिसमें उसने चोरी की वारदातों में अपने साथी आरोपी के बारे में पुलिस को जानकारी दी। आरोपी लुकमान की सूचना के आधार पर आरोपी मन्नू को कल दिनांक 18 दिसंबर को बल्लभगढ़ बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इस मामले में एक आयशर कैंटर तथा वारदात में प्रयोग i20 गाड़ी को बरामद कर लिया है वहीं बाकी तीन केंटर राजस्थान के थाना सीकरी में गोकशी के मामले में राजस्थान पुलिस द्वारा जप्त किए जा चुके हैं। पूछताछ होने के पश्चात आरोपियों को अदालत में दोबारा पेश करके जेल भेज दिया गया है।