Faridabad NCR
फरीदपुर गांव में चंद्रपाल और आमिर के घर के गेट पर तोड़फोड़ करने के मामले में क्राइम ब्रांच सेंट्रल ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 5 अगस्त, पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि दो 3 अगस्त की रात आरोपियों द्वारा फरीदपुर गांव में रह रहे चंद्रपाल और आमिर के घर के बाहर तोड़फोड़ की गई थी
फरीदपुर निवासी आमिर ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि रात करीब 12 बजे वह अपने मकान में सो रहा था तो बाहर से तेज आवाजे आई। आरोपी उनके पड़ोसी चंद्रपाल को गालियां देने लगे और घर के गेट पर ईंटें मारने लगे। 20/25 व्यक्ति कपड़े से मुहं ढककर हाथों में तलवार, कुल्हाड़ी व डंडे लिए हुए थे। लाठी-डंडे गेट पर मार रहे थे। आसपास के लोग इकट्ठे हुए तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए
सूचना मिलते ही पुलिस एसीपी राजीव के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच सेंट्रल, थाना बीपीटीपी प्रभारी व ईआरवी की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची और उन्होंने मौका मुआयना कर आरोपियों की जल्द धरपकड़ करने का आश्वासन दिया था।
आरोपियों के खिलाफ बीपीटीपी थाने में संगीन धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले में आरोपियों की तलाश शुरू की गई और क्राइम ब्रांच सेंट्रल प्रभारी जगमिंदर सिंह की टीम ने सीसीटीवी फुटेज, गुप्त सूत्रों तथा तकनीकी की सहायता के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में गौतम उर्फ गुल्लू, संजू, मनीष उर्फ मोनू तथा भानु उर्फ रवि का नाम शामिल है जो गौतम उर्फ गुल्लू, संजू फरीदपुर तथा मनीष उर्फ मोनू व भानु उर्फ रवि खेदीपुल के रहने वाले हैं जिन्होंने भड़काऊ बयानबाजी करने वाले लोगों की बातों में आकर इस तोड़फोड़ की वारदात को अंजाम दिया था
आरोपियों के कब्जे से 2 देशी कट्टे, 3 बांस के डंडे, वारदात में प्रयोग ब्रेजा गाड़ी व बुलेट मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।
किसी भी समुदाय के लोग धार्मिक सौहार्द और सद्भाव को बिगाड़ने की कोशिश करेंगे तो सख्ती से निपटा जाएगा और उसे जेल भेजा जाएगा
फरीदाबाद पुलिस द्वारा आमजन से अपील किसी प्रकार के भड़काऊ ब्यानबाजी सामजिक सौहार्द बिगाडकर खराब करने वाले या तोड़फोड़ करने वालों की सूचना पुलिस को दें कानून हाथ में ना लें ,ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी