Faridabad NCR
क्राइम ब्रांच सेंट्रल ने मोबाइल चोर आरोपी को गिरफ्तार कर 3 मोबाइल, 2000 रुपए किए बरामद
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा द्वारा चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों की धरपकड़ के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेंट्रल प्रभारी दीपक लोहान की टीम ने वाहन चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम साहुल उर्फ हग्गड है जो फरीदाबाद के जसाना गांव का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को चोरी के दो मुकदमों में गिरफ्तार किया है। आरोपी ने एक कंपनी से मोबाइल फोन, कंप्यूटर सीपीयू तथा नकदी चोरी की थी जिसका मुकदमा तिगांव थाने में दर्ज है तथा एक अन्य मुकदमे में आरोपी ने दो मोबाइल फोन चोरी किए थे। आरोपी के कब्जे से चोरी के दोनों मुकदमों में तीन मोबाइल फोन व ₹2000 बरामद किए गए। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी आपराधिक किस्म का व्यक्ति है और स्मैक का नशा करता है तथा नशे की आपूर्ति के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देता है। इससे पहले भी आरोपी के खिलाफ स्नैचिंग, अवैध हथियार, लड़ाई झगड़ा इत्यादि के आठ मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।