Faridabad NCR
क्राइम ब्रांच सेंट्रल ने 1 दर्जन से अधिक चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके आरोपी को किया गिरफ्तार, 2 मोटरसाइकिल, एक स्कूटी तथा ₹5000 नगद बरामद
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा द्वारा चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए जारी किए गए दिशा-निर्देश के तहत कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच सेंट्रल प्रभारी सुरेंद्र सिंह की टीम ने एक चोर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम सुधीर उर्फ देव है जो फरीदाबाद की जवाहर कॉलोनी का निवासी है। आरोपी बहुत ही शातिर किस्म का चोर है जिसके खिलाफ फरीदाबाद में 1 दर्जन से अधिक चोरी के मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी चोरी हुए मुकदमे में दिसंबर 2021 में ही जेल से बाहर आया था जिसने बाहर आते ही फिर से चोरी की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया। क्राइम ब्रांच सेंट्रल की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर आरोपी चोर को सेक्टर 22 की मच्छी मार्केट से चोरी की सुजुकी जिक्सर मोटरसाइकिल सहित काबू कर लिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी स्मैक का नशा करता है और नशे की आपूर्ति के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देता है। पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी के कब्जे से तीन अन्य मुकदमों में एक एफजेड मोटरसाइकिल, एक स्कूटी तथा इनवर्टर बैटरी चोरी के मामले में ₹5000 नकद बरामद किए गए हैं। पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।