Faridabad NCR
अपराध शाखा सेंट्रल ने दो आरोपी के गिरफ्तार, देशी कट्टा व जिंदा रोंद सहित आरोपी काबू, देशी कट्टा उपलब्ध कराने वाला आरोपी भी गिरफ्तार
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र कुमार मीणा के द्वारा अपराधिक गतिविधियो में शामिल चल रहे आरोपियो की गिरफ्तारी के दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए अपराध शाख सेन्ट्रल प्रभारी दीपक लोहान की टीम ने देशी कट्टा व जिंदा रोंद सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी दीपक गांव अनखीर का रहने वाला है तथा आरोपी मोहित उर्फ मुद्दी श्याम नगर झुग्गी अनखीर गोल चक्कर का रहने वाला है। आरोपी दीपक को अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से चंदीला चौक भतौला से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से देशी कट्टा व जिंदा रोंद बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ थाना बीपीटीपी में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ में समाने आया कि आरोपी देशी कट्टे को वारदात को अंजाम देते समय लोगो में भय बनाने के लिए अपने दोस्त मोहित उर्फ मुद्दी से लेकर आया था। अपराध शाखा टीम ने आरोपी मोहित को आरोपी के घर श्याम नगर झुग्गी अनखीर गोल चक्कर से गिरफ्तार किया है। आरोपी मोहित देशी कट्टे व जिंदा रोंद को मथुरा किसी अनजान व्यक्तिसे 4500/-रु में वारदात के समय लोगो में भय बनाने के लिए खरीद कर लाया था। दोनों आरोपियों से चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ है। जिसमें आरोपी दीपक ने सुरजकुण्ड में एक होटल के बहार से लाइट चोरी करने का, आकाश सीनेमा के पास से गाडियो के सीसा, एसजीएम नगर में गाडियो के टायर चोरी करने की वारदात शामिल है तथा आरोपी दीपक ने भी आरोपी मोहित के साथ मिलकर गाडियो के टायर चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था। दोनों आरोपियो से 6000/-रु नगद बरामद हुए है। दोनों आरोपियो से अन्य चोरी की वारादतों का खुलासा हुआ है जिसमें आरोपियो को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।