Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : क्राइम ब्रांच सेंट्रल फरीदाबाद ने शातिर चोर शराफत को दिनांक 1 सितंबर 2020 को शाम 7:30 बजे सेक्टर 55 एरिया के सोहना टी पॉइंट से चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया।
आरोपी से एक सफेद रंग की सुजुकी की मोटरसाइकिल बरामद की गई।
फरीदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम विशेष सूत्रों की सहायता से चोर को पकड़ने में कामयाब रही। आरोपी शराफत पुत्र इब्राहिम, गांव केली, फरीदाबाद का रहने वाला है
पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ में सामने आया कि आरोपी शराफत एक आदतन अपराधी है। वह स्मेक व गांजा के नशे करने का आदी है। जो पहले भी मोटरसाइकिल व अन्य चोरी के मुकदमो में जेल जा चुका है। जो पिछले साल ही जेल से बाहर आया है।
आरोपी को थाना सारन में दर्ज मुकदमा न: 266 दिनांक 18-08-2020 धारा 379 IPC के तहत गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को अदालत में पेश करके 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसने पांच अन्य मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को भी अंजाम दिया है जिनके निम्न मुकदमे फरीदाबाद के पल्ला थाने में दर्ज हैं:-
1. मुकदमा न:412 दिनांक 23/07/2019 धारा 379 IPC थाना पल्ला
2. मुकदमा न:- 578 दिनांक 27/09/2019 धारा 379 IPC थाना पल्ला
3. मुकदमा न:- 447 दिनांक 09/08/2019 धारा 379 IPC थाना पल्ला
4. मुकदमा न:- 521 दिनांक 07/09/2019 धारा 379 IPC थाना पल्ला
5. मुकदमा न: – 15 दिनांक 06/01/2020 धारा 379 IPC थाना पल्ला
आरोपी शराफत पर पहले भी 3 मुकदमे दर्ज हैं जिनका विवरण इस प्रकार है:-
1. मुकदमा न:-92/18 धारा 379/411 IPC थाना ओल्ड फरीदाबाद
2. मुकदमा न:-95/18 धारा 379 IPC थाना सिटी बल्लभगढ़
3. मुकदमा न:-495/18 धारा 380 IPC थाना मुजेसर फरीदाबाद