Faridabad NCR
1225 ग्राम गांजा सहित आरोपी को अपराध शाखा सेंट्रल की टीम ने किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : लिस उपायुक्त अपराध हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेंट्रल प्रभारी दीपक लोहान की टीम ने नशा तस्करी करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम पुरुषोत्तम है जो राजस्थान के किशनगढ़ एरिया का रहने वाला है और फिलहाल भुपानी में रह रहा था। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को अवैध नशे सहित काबू कर लिया। आरोपी के कब्जे से 1225 ग्राम गांजा बरामद किया गया। मामले में गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपी को भुपानी थाने लाकर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले में पूछताछ की गई जिसमें सामने आया कि आरोपी की बहन फरीदाबाद के भुपानी में रहती है। आरोपी राजस्थान में अपने गांव गया था जहां से वह ₹1600 में यह गांजा खरीद कर लाया था और इसे पता था कि फरीदाबाद में गांजा की खपत होती है इसलिए यह इसे बेचने के लिए फरीदाबाद आया था। मामले में गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपी को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया गया है और पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी को नशा सप्लाई करने वाले उसके साथी के बारे में जानकारी प्राप्त करके उसकी धरपकड़ की जाएगी।