Faridabad NCR
अपराध शाखा सैंट्रल की टीम ने आरोपी को देसी कट्टे सहित किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 09 दिसंबर। बता दे कि 8 दिसंबर को अपराध शाखा सेंट्रल की टीम गस्त पर थी, गस्त के दौरान अपने गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के अनुसार आरोपी आकाश हाउसिंग बोर्ङ सैक्टर-3 बल्लभगढ को मलेरना रोङ बल्लभगढ से काबू किया। जिससे देसी कट्टा बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ थाना आर्दश नगर मे संबंधित धारा में मामला दर्ज किया जाकर गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वह देसी कट्टा को गांव मुजेङी के रहने वाले अज्जु नाम के व्यक्ति से ₹7000 में खरीद कर लाया था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।