Views: 7
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बता दें कि थाना तिगांव में नितिन वासी तिगांव, फरीदाबाद ने अपनी दी शिकायत में आरोप लगाया कि 26 जून को जब उसके पिता उनके अनाज मंडी वाले प्लॉट पर गये तो कुछ लोगों ने उन पर पिस्तौल, हथौडे व अन्य हथियारों से हमला कर दिया। जिसमें उनको एक गोली लगी और गंभीर चोटे आई। जिस शिकायत पर थाना तिगांव में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपराध शाखा सैंट्रल की टीम ने मोनू वासी गांव सहासाबर जिला बदायूं, उत्तर प्रदेश हाल इंदिरा कॉम्पलेक्स नियर चंदीला डेरी खेड़ीपुल फरीदाबाद व मोहित वासी गांव खटेला जिला पलवल हाल इंदिरा कॉम्पलेक्स नियर चंदीला डेरी खेड़ी पुल फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी मोहित के मामा और शिकायतकर्ता का एक सांझा प्लॉट है जिसको लेकर उनका विवाद चल रहा था। प्लॉट में शिकायतकर्ता चिनाई का काम कर रहा था जिस पर मोहित ने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया।
आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।