Faridabad NCR
गाडियों के साइलेंसर/बैटरी चोरी करने वाले गिरोह के दो और आरोपियो को क्राइम ब्रांच सैन्ट्रल की टीम ने किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सैन्ट्रल की टीम ने गाडियों के साइलेंसर/बैटरी चोरी करने वाले गिरोह के दो और आरोपियो को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियो में जितेन्द्र उर्फ जीतू और सुमोद कुमार का नाम शामिल है। आरोपी जितेन्द्र सेक्टर-22/23 का तथा आरोपी सुमोद कुमार संजय कॉलोनी का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने दोनों आरोपियो को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से सेक्टर-22/23 से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियो के तीसरे साथी सुधीर को पहले ही थाना आदर्श नगर के एरिया से अवैध हथियार सहित गिरफ्तरा किया था। आरोपी से पूछताछ में 9 मामलो का खुलासा हुआ था। जिसमे आरोपी ने बताया कि उसने अपने साथियो के साथ थाना आदर्श नगर,शहर बल्लबगढ़, डबुआ, छांयसा, तथा बीपीटीपी में 1-1 वारदात को तथा थाना सदर बल्लबगढ़ एवं सैन्ट्रल में 2-2 वारदातों को अनजाम दिया था। आरोपी से पूछताछ में 88000/-रु बरामद कर जेल भेज दिया था तथा अन्य 2 आरोपियो के नाम सामने आए थे जिन्हे क्राइम ब्रांच टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियो से चोरी के 8 मामलो का खुलासा हुआ है। जिसमें आरोपियो से 55000/-रु बरामद किए है। आरोपी गाडियों के साइलेंसर और बैटरी चोरी करके बेच देते है। आरोपी नशा करने के आदि है। नशे की पूर्ती के लिए चोरी की वारदातों को अनजाम देते है। पूछताछ के बाद दोनों आरोपियो को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।