Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : क्राइम ब्रांच जिले में नशा तस्करी पर लगाम लगाने के लिए भरसक प्रयास करके अपराधियों को पकड़ने में आए दिन कामयाबी हासिल कर रही है।
इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच DLF प्रभारी अनिल कुमार की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर गांजा तस्कर के आरोप में साबुद्दीन को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
आरोपी के कब्जे से 2 किलो 390 ग्राम गांजा पत्ती बरामद की है। जिसके आधार पर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं के तहत थाना सारन में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी की फरीदाबाद के भडाना चौक पर मीट की दूकान है। ज्यादा पैसे कमाने के लालच में उसने गांजा बेचना शुरू कर दिया।
आरोपी मथुरा रेलवे स्टेशन से किसी अनजान व्यक्ति से यह गांजा लेकर आया था। वह खुद भी नशा करने का आदि है और अपनी दुकान पर इसकी पुड़िया बनाकर बेचता भी था।
आरोपी साबुद्दीन पुत्र मोहम्मद इलियास मेवात जिले का रहने वाला है जो फ़िलहाल फरीदाबाद के नंगला गाँव में रह रहा था।
आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।