Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 17 जून श्रीमान पुलिस आयुक्त श्री केके राव के दिशा निर्देश पर कार्य करते हुए प्रभारी क्राइम ब्रांच डीएलएफ एवं उनकी टीम ने नशीला पदार्थ बेचने वाले एक आरोपी को दबोचने में सफलता हासिल की है।
गिरफ्तार आरोपी
राजेश मिश्रा पुत्र शीला कान्त मिश्रा निवासी डबुआ कालोनी थाना डबुआ फरीदाबाद।
प्रभारी क्राइम डीएलएफ ने बताया की उनकी टीम को सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति फरीदाबाद एरिया में घूम रहा है और उसके पास नशीला पदार्थ भी है।
जिस आधार पर क्राइम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी संजीव कुमार की टीम ने नाकाबंदी कर उपरोक्त आदमी को पकड़ने की कोशिश की जिस पर आरोपी ने पुलिस को देख भागने का प्रयास किया लेकिन टीम ने आरोपी को दबोच लिया।
आरोपी के कब्जे से 2 किलो 500 ग्राम सुल्फा बरामद हुआ जिस पर आरोपी के खिलाफ खिलाफ थाना डबुआ में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा नंबर 216 दर्ज किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता सुबे सिहं ने बताया कि आरोपी आज कोर्ट में पेश करके 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमाण्ड के दौरान यह पता लगाया जाए कि आरोपी यह सुल्फा कहां से लाया था ओर कहां पर सप्लाई करता था।