Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने कार चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी हिमांशु, बृजेश, सतीश फरीदाबाद जिले के एनआईटी एरिया के रहने वाले हैं।
आपको बता दें कि आरोपी सतीश सीएल गहरा वकील के पास कई सालों से मुंशी का काम कर रहा था। अचानक मन में लालच आने पर आरोपी सतीश ने अपने मालिक की ऑफिस के दराज में रखी गाड़ी की चाबी लेकर कार सहित अपने उपरोक्त दो साथियों के साथ फरार हो गया था।
जिस पर आरोपियों के खिलाफ मामला थाना सेंट्रल में दर्ज किया गया था।
पूछताछ पर आरोपी बृजेश ने बताया कि वह एसजीएम नगर थाने के चोरी के एक मामले में पहले भी जेल जा चुका है।
पुलिस ने आरोपियों से चोरी हुई गाड़ी स्विफ्ट बरामद कर आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेजा है।