Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : निकिता हत्या कांड में जेल मे बन्द मुख्य आरोपी तौसीफ को क्राईम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी अनील की टीम ने श्रीमान पुलिस आयुक्त ओपी सिंह के द्वारा केस को पुनः चलाने के दिए गए निर्देश पर, 2018 के किडनैपिंग के मुकदमें मे अदालत से रिमांड पर लिया था।
आरोपी से पूछताछ और उसकी निशानदेही पर किडनैपिंग मे प्रयोग हुई डस्टर गाडी कोटा राजस्थान से बरामद कर ली गई है।
पूछताछ परआरोपी तौसीफ ने बताया की गाडी डस्टर उसके पिता के रिश्तेदार असरफ के नाम से खरीद की थी । जिसे आरोपी तोशिफ व उसका परिवार ही प्रयोग करता था/ चलाता था।
आरोपी तौसीफ वह वारदात में प्रयोग डस्टर गाड़ी को कोटा से फरीदाबाद लाया जा रहा है। पूछताछ करने उपरांत कल रिमांड पूरा होने पर आरोपी तौसीफ को अदालत में पेश कर जेल में बंद कराया जाएगा।