Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पुलिस को बीते 30 सितम्बर को बल्लभगढ़ में आगरा केनाल के पास एक लावारिश लाश मिली थी। पुलिस ने मृतक के परिजनों की तलाश शुरू की। तीन दिन के बाद मृत शरीर का पोस्टमार्टम करा दिया गया। इसके बाद मामले की जांच क्राइम ब्रांच डीएलएफ को सौंप दी गयी थी। अपराध शाखा डीएलएफ के प्रभारी अनिल कुमार के नेतृत्व में नवनियुक्त उप-निरिक्षक दीपक व सिपाही आनंद की टीम ने मामले की छानबीन करने पर पाया कि मृतक का नाम सन्नी है जो, एसजीएम नगर थानाक्षेत्र में आदर्शनगर का रहनेवाला है और परिजनों ने 4 अक्टूबर को एसजीएम नगर में मृतक सन्नी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी थी। पुलिस टीम ने मृतक सन्नी के परिजनों से संपर्क कर सारी बात बतायी और इस संबंध में पूछताछ की। पुलिस तकनीकी सहयोग से घटना की कड़ी-दर-कड़ी जोड़ते हुए आगे बढ़ रही थी। इसी क्रम में 21 दिसम्बर को पुलिस ने आदर्श कॉलोनी, एसजीएम नगर फऱीदाबाद के रवि उर्फ फेफडा से पूछताछ की तो रवि ने बताया कि वह आटो चलाता है व नशे का आदी है। मृतक सन्नी से कई बार कहासुनी होने के कारण रंजिश रखता था। जिसके कारण 28 सितम्बर को शराब पिलाने के बहाने अपने आटो मे मुल्ला होटल के पास से बैठा कर डीग प्रहलादपुर आगरा नहर पर ले गया और शराब पिलाकर गले मे प्लास्टिक रस्सी डाल कर गला घोंट दिया व सिर मे सीमेन्ट पत्थर से चोंटे मार कर हत्या कर दी। लाश को नहर किनारे फेंक कर उसको गाड़ी के मैट व घास-फुस से ढक दिया। पुलिस ने आरोपी रवि उर्फ फेफडा को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयोग पत्थर बरामद किया। आरोपी को न्यायालय में पेश करके रिमांड पर लेकर वारदात मे प्रयोग आटो की को भी बरामद किया गया। आरोपी की पुलिस रिमांड पूरी होने के बाद पुनः उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक हिरासत में नीमका जेल भेज दिया गया।