Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 1 जून। क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव ने श्रीमान पुलिस आयुक्त श्री केके राव के दिशा-निर्देश पर कार्य करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
गिरफ्तार आरोपी
हितेश पुत्र तुला राम निवासी गांव टीका घड़ी जिला मथुरा यूपी हाल निवासी आदर्श नगर बल्लभगढ़।
प्रभारी क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव एसआई जगमिंदर ने बताया किआरोपी को विशेष सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर दिनांक 30 मई को गिरफ्तार किया था।
आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह 2016 से फरीदाबाद जिले में रह रहा है और वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देता है।
आरोपी पहले भी कई बार फरीदाबाद क्राइम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है।
चोरी के आरोप में आरोपी कई बार जेल जा चुका है।
आरोपी बहुत ही शातिर किस्म का चोर है बाजार एवं अन्य भीड़भाड़ वाली जगहों परमोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अंजाम देता है। आरोपी ज्यादातर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को अपना निशाना बनाता है।
प्रभारी क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव एस आई जगमिंदर ने बताया कि आरोपी से 6 वाहन चोरी की वारदात थाना बल्लभगढ़, सेक्टर 8, आदर्श नगर, शहर बल्लभगढ़, पल्ला की सुलझाई गई है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आरोपी से 6 मोटरसाइकिल, 3 मोटरसाइकिल स्प्लेंडर 1 बजाज डिस्कवर, 1 मोटरसाइकिल सीटी 100, 1 सीडी डीलक्स बरामद की गई है।,,,,, आरोपी का 2 दिन का पुलिस रिमांड खत्म होने पर कल अदालत में पेश किया जाएगा।