Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री ओपी सिंह के दिशा निर्देश पर कार्य करते हुए फरीदाबाद क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 और ऊंचा गांव ने दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की हैं।
क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 ने चोरी करने वाले एक नाबालिक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है।
नाबालिग आरोपी पहले भी चोरी की वारदात को अंजाम दे चुका है। जिस जुर्म में आरोपी पहले भी जेल जा चुका है।
क्राइम ब्रांच 48 ने आरोपी से थाना एनआईटी की मुकदमा नंबर 201 चोरी की वारदात सुलझाई है।
आरोपी से सोने की 2 जोड़ी कानों की झुमकी, सोने के 2 गले के हार, दो नाक की बाली सोने की, एक सोने की चेन, एक सोनी डिजिटल कैमरा बरामद किया है।
नाबालिग आरोपी को बाल सुधार गृह में भेजा गया है।
क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव ने मोबाइल चोरी करने वाले एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी
मोहित पुत्र सतबीर निवासी गांव बिछड़ जिला बुलंदशहर यूपी हाल किराएदार गांव साहूपूरा बल्लभगढ़ फरीदाबाद।
क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव ने विशेष सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर आरोपी को फरीदाबाद एरिया से गिरफ्तार किया है।
आरोपी से थाना आदर्श नगर का मुकदमा नंबर 222 सुलझाया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया आरोपी से वारदात में चोरी किए एक रेडमी फोन, एक वनप्लस फोन, एक सैमसंग फोन, एक एम आई फोन बरामद किए गए है,,,,,, आरोपी को आज अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।