Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव ने चोरी की वारदातों पर नकेल कसते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आज दिनांक 18 जुलाई को श्रीमती धारणा यादव ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी दुर्गेश निवासी हाथरस यूपी और आरोपी राहुल उर्फ बकरा निवासी संजय कॉलोनी फरीदाबाद को चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी दुर्गेश फरीदाबाद में किराए पर रहता है। आरोपी ने थाना सदर बल्लभगढ़ एरिया में दो चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी से दोनों वारदातों में चोरी अलग-अलग कंपनी के चार मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। आरोपी दुर्गेश किसी भी तरह का कोई काम नहीं करता है। आरोपी के माता-पिता का देहांत हो चुका है। आरोपी नशे का आदी है जो अब नशे की लत के चलते चोरी की वारदातों को अंजाम देने लगा है इससे पहले आरोपी का कोई भी अपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। आरोपी राहुल उर्फ बकरा ने थाना मुजेसर एरिया में एक चोरी की वारदात को अंजाम दिया था जिस संबंध में थाना मुजेसर में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। आरोपी को थाना मुजेसर के मुकदमे में गिरफ्तार किया है जिससे ₹2000 कैश बरामद किए गए हैं। आरोपी का पहले भी पूर्व अपराधिक रिकॉर्ड रहा है जो कि चोरी के एक अन्य मामले में पहले भी जेल जा चुका है।आरोपी ने 2019 में एक मोटरसाइकिल चोरी की थी जिसके चलते आरोपी जेल में था। कोरोना वायरस के चलते आरोपी को जेल से पैरोल दिनांक 24 मार्च 2020 को मिली थी जो कि आरोपी ने 14.04.2020 को थाना मुजेसर एरिया में चोरी की एक वारदात को अंजाम दिया। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।