Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : क्राइम ब्रांच NIT ने IPL पर सट्टा लगाने वाले चार आरोपियों को गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर सेक्टर 2 से गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में संदीप, दीपक, ओम और कपिल का नाम शामिल है।
पूछताछ के दौरान सामने आया कि आरोपी IPL सीजन के चलते अपने शौंक व जरूरतों को पूरा करने के लिए सट्टा लगाते थे| वह घर के अंदर एलसीडी टीवी पर मैच देखकर आपस में ही सट्टा खेलते थे।
आरोपियों के कब्जे से 1 एलईडी टीवी, 5 मोबाइल फोन, सट्टे का हिसाब किताब के लिए 1 रजिस्टर व 1 बॉल पेन, एक सेटअप बॉक्स, दो रिमोट व 29 हजार रुपए नगद बरामद किए गए।
आरोपी संदीप पुत्र नत्थू लाल, सेक्टर 2 बल्लभगढ़, आरोपी दीपक पुत्र विनोद कुमार, ब्रह्मण वाड़ा बल्लभगढ़, आरोपी ओम भगवान पुत्र पूर्ण लाल, डबुआ कॉलोनी फरीदाबाद तथा आरोपी कपिल पुत्र सोमनाथ, ग्रीन फील्ड कॉलोनी फरीदाबाद का रहने वाला है।
आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत थाना सिटी बल्लबगढ़ में मुकदमा दर्ज करके कानून के तहत कार्यवाही की गई है।