Faridabad NCR
बच्चे का अपहरण कर हत्या के मामले में अपराध शाखा NIT की टीम ने एक और आरोपी को किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी…

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बता दे कि आज 11 मार्च को सुबह पुलिस चौकी मांगर में सूचना प्राप्त हुई कि एक बच्चे की नाश फरीदाबाद गुरुग्राम रोड नजदीक पेट्रोल पंप के पास सड़क पर पड़ी है जिस पर पुलिस टीम व सीन ऑफ क्राइम की टीम मौके पर पहुंची और नाश को सिविल अस्पताल फरीदाबाद में रखवाया गया,
मामले के संबंध में 11 मार्च को महेंद्र वासी इंद्रा एनक्लेव ने पुलिस चौकी सेक्टर 21D में दी अपनी शिकायत में बताया कि उसका लड़का विनय उम्र 9 साल 10 मार्च को सुबह घर से खेलने के लिए बाहर गया था, जो वापिस नहीं आया जिसकी वे अपने स्तर पर तलाश करते रहे, उनके पास 11 मार्च को सुबह एक फोन प्राप्त हुआ कि लड़का उसके पास हैं 5 लाख रुपए का इंतजाम कर लो, अगर पुलिस को सूचना दी तो लड़के की डेड बॉडी मिलेगी, किसी ने उसके लड़के विनय का फिरौती के लिए अपहरण कर चोट मारकर हत्या कर दी गई है, जिस शिकायत पर थाना NIT में अपहरण व हत्या की धारा के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया
मामले के मध्यनजर पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्त ने आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस उपायुक्त अपराध को निर्देशित किया गया। जिसपर पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद व सहायक पुलिस आयुक्त अपराध के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-48 की टीम ने अजीत सिंह वासी SGM नगर व सहदाब वासी सेक्टर 48 SGM नगर फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
आरोपी सहदाब ने पूछताछ में बतलाया कि वह मुख्य आरोपी अजीत का दोस्त है। उससे आरोपी अजीत ने बच्चे की नाश को ठिकाने लगाने के लिए स्कूटी मांगी थी, जिसपर उसने अजीत को अपनी स्कूटी दी थी। अजीत बच्चे की नाश को स्कूटी पर रखकर फरीदाबाद गुड़गांव सड़क पर डाल आया था। इसके बाद अजीत के कहने पर उसने विनय के परिवार वालो को 5,00,000/-रु फिरौती देने के लिए फोन किया, आरोपी अजीत ने ही उसको अपना फोन व विनय के परिवार वालों का नम्बर दिया था। जिस पर उसने फिरौती के लिए फोन किया था। आरोपी ने यह भी बताया कि वह व अजीत कर्जदार थे। जिसके लिए उन्होने अपहरण कर फिरौती मांगने का प्लान बनाया था।
दोनों आरोपियो को अदालत मे पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। जिन से पूछताछ कर वारदात में प्रयोग स्कूटी व फोन बरामद किया जाएगा।