Faridabad NCR
चोरी के मामले मे अपराध शाखा NIT की टीम ने किया आरोपी को गिरफ्तार, 10000रू नकदी बरामद
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 09 दिसंबर। बता दे की थाना SGM नगर मे डा0 रुचिका गर्ग की एक लिखित शिकायत पर एक चोरी का मामला दर्ज किया गया। जो MO CIVIL HOSPITAL मे चर्म रोग विशेषज्ञ के पद पर कार्यरत है। उसने बताया दिनांक 30.10.2024 को करीब 11 से 11.30 बजे के बीच मे जब मरीज देख रही थी उसी समय किसी काम से कमरा न. 17 मे जाना पडा। उस समय उसका पर्स टेबल पर ही रखा था, जब वापस आई तो उसका पर्स नही मिला, कोई चोरी करके ले गया, पीङिता के पर्स मे 10,000 रू तथा जरूरी कागजात थे।
मामले मे कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा NIT की टीम ने आरोपी अजीत वासी गांव अमोली जिला कुलाशु उत्तराखंङ हाल SGM नगर फरीदाबाद को बङखल झील चौक से पर्स सहित गिरफ्तार किया है। जिससे 10000रू नगदी बरामद की गई है। पूछताछ मे आरोपी ने बताया की वह नशा करने का आदी है और मजदूरी का काम करता है।
अपराधिक रिकार्ङ के अनुसार पूर्व में आरोपी पर चोरी के 2 मामले भी फरीदाबाद में दर्ज है। आरोपी को अदालत मे पेश कर जेल भेज दिया गया है।