Connect with us

Faridabad NCR

पत्नी से मनमुटाव होने पर, 3 महीने पहले घर से निकले युवक को क्राइम ब्रांच एनआईटी की टीम ने नेपाल से किया सकुशल बरामद

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के दिशा निर्देश तथा डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादयान व एसीपी क्राइम सुरेंद्र सिंह के मार्गदर्शन के तहत कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच एनआईटी प्रभारी नरेंद्र कुमार की टीम ने लड़ाई झगड़ा होने पर 3 महीने पहले घर से निकले युवक को नेपाल से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द करने का सराहनीय कार्य किया है।

पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि फरीदाबाद के सेहतपुर की रहने वाली भरत सिंह की पत्नी ने थाना पल्ला में आकर शिकायत दर्ज करवाई कि उसका 41 वर्षीय पति भरत सिंह यूरोप में पिछले 15 साल से शैफ़ की नौकरी करता है। उनके 2 बच्चे हैं। वह हर दो-तीन साल में एक बार, दो-तीन महीने की छुट्टी पर आता है। इस बार वह 19 जनवरी 2022 को यूरोप से घर आया था। घर आने के पश्चात छोटी मोटी बात को लेकर पति पत्नी में झगड़ा हो गया और वह 1 फरवरी को नाराज होकर घर से चला गया और जाते-जाते यह बोलकर गया कि वह हरिद्वार जा रहा है और अब कभी वापस लौटकर नहीं आएगा। भरत सिंह की पत्नी ने पति की तलाश मे हर संभव प्रयास किया, उसने अपने रिश्तेदारी में भी पता किया परंतु भरत सिंह नहीं मिला। अंत में थक हार कर करीब 20 दिन पश्चात भरत सिंह की पत्नी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई जिसके आधार पर गुमशुदगी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके भरत सिंह की तलाश शुरू की गई। इस मामले में थाना पल्ला की टीम ने भरत सिंह के जानने वालों से पूछताछ की परंतु इसके पश्चात भी भरत सिंह का कोई पता नहीं लगा इसी दौरान भरत सिंह की पत्नी पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के कार्यालय में पहुंचकर उनके समक्ष पेश हुई और उनसे जल्दी से अपने पति की तलाश करवाने की गुहार लगाई । युवक की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने भरत सिंह की तलाश के लिए क्राइम ब्रांच एनआईटी को मामले का कार्यभार सौंपा। डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादयान व एसीपी क्राइम सुरेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच एनआईटी प्रभारी उपनिरीक्षक नरेंद्र की अगुवाई में पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमें हवलदार रोहतास, सुमित तथा सिपाही नरेश का नाम शामिल था। क्राइम ब्रांच की टीम ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए वैज्ञानिक पहलुओं की सहायता से भरत सिंह का नेपाल में होने का पता लगाया। सूचना मिलते ही 23 अप्रैल शनिवार की सुबह क्राइम ब्रांच की टीम भरत सिंह की तलाश में नेपाल के लिए रवाना हो गई। शाम होते होते क्राइम ब्रांच की टीम नेपाल पहुंची जहां नेपाल के बांके जिले के एसएसपी दिलीप सिंह तथा क्राइम ब्रांच इंचार्ज सागर शमशेर सिंह राणा के साथ आपसी तालमेल बिठाकर वहां पर स्थित एक कसीनो में भरत सिंह के होने का पता लगाया। क्राइम ब्रांच की टीम बताए गए कसीनो में भरत सिंह की तलाश करती रही , चूंकि कसीनो बहुत बड़ा करीब 1 किलोमीटर दूरी में फैला हुआ था तो वहां पर किसी व्यक्ति को ढूंढना बहुत ही मुश्किल था इसलिए क्राइम ब्रांच की टीम रात भर भरत सिंह को कसीनो में ढूंढती रही और कड़ी मशक्कत करने के पश्चात भरत सिंह को तलाश कर लिया गया। भरत सिंह को नेपाल से सकुशल बरामद करके फरीदाबाद लाया गया और उसकी पत्नी को झगड़ा न करने की हिदायत देने के पश्चात उसे सकुशल उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया। भरत सिंह के परिजनों ने क्राइम ब्रांच एनआईटी द्वारा किए गए सराहनीय कार्य के लिए पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा तथा क्राइम क्राइम ब्रांच एनआईटी सहित पूरी फरीदाबाद पुलिस का तहे दिल से धन्यवाद किया। पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने भी क्राइम ब्रांच एनआईटी द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य के लिए उनकी पीठ थपथपाई और प्रथम श्रेणी प्रशंसा पत्र देकर भविष्य में भी बेहतरीन कार्य करते करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com