Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : क्राईम ब्रांच सै0 85 ने सूत्रों के माध्यम से छीनाझपटी करने वाले एक आरोपी को गिरफतार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने आरोपी को थाना सै0 07 की एक छीनाझपटी की वारदात में गिरफतार किया है।
गिरफतार आरोपी इन्तियाज उर्फ ताजू पुत्र हमीद निवासी गांव धौज को रहने वाला है। जोकि एक आदतन अपराधी है आरापी नशे का आदि है। जिसके चलते छीना झपटी की वारदात को अंजाम देता है।
आरोपी के खिलाफ पहले भी छीनाझपटी के मुकदमें थाना डबुआ में 1, थाना मुजेसर में 2, थाना सै0 7 में 1, दर्ज है।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से मौके से एक मोबाईल फोन बरामद किया हैं।,,,आरोपी को आज अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।