Faridabad NCR
ऑनलाइन जुआ खेलने वाले 4 आरोपियों को क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 की टीम ने किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 प्रभारी अशोक कुमार की टीम ने ऑनलाइन जुआ खेलने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि क्राइम ब्रांच टीम गस्त पर थी गस्त के दौरान क्राइम ब्रांच टीम को अपने गुप्त सूत्रों से आरोपियों के ऑनलाइन जुआ खेलने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर क्राइम ब्रांच टीम ने गांव नवादा की इंडस्ट्री एरिया में रेड कर 4 आरोपी को काबू किया। काबू आरोपियों में गौरव अरोड़ा, गौरव भाटिया, कुणाल उर्फ मुन्ना और करन वीर उर्फ किट्टी का नाम शामिल है। काबू चारों आरोपी एनआईटी फरीदाबाद के एरिया के रहने वाले हैं। आरोपियों से मौके पर लैपटॉप, चार्जर, रिकोर्डर, डायरी, 3 चार्जर, 3 डाटा केवल, 10 मोबाईल व 4480/-रुपये नगद बरामद किए गए हैं। आरोपियों के खिलाफ थाना डबुआ में जुआ खेलने की धारों में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर नियमानुसार कार्रवाई की गई।