Faridabad NCR
गांव मुजेडी में चली गोली के मामले में क्राइम ब्रांच सेक्टर-17 की टीम एक आरोपी को किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी क्राइम श्री नरेन्द्र कादियान के द्वारा शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के दिए गए दिशा निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-17 इंचार्ज इंस्पेक्टर अशोक कुमार की टीम ने गांव मुजेडी में गोली चलाने वालों के ग्रुप के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी दिनेश गांव मुजेडी का रहने वाला है। आरोपी आशीष 23 अप्रैल को गांव मुजेडी में शादी में आया था। जिसकी किसी बात को लेकर दूसरी पार्टी से झगड़ा होने पर दूसरी पार्टी ने आशीष के हाथ-पांव तोड दिए थे जिसपर आशीष ने अपने साथियों को फोनकर बुलाया लिया और शादी में गोली चली विपक्ष की पार्टी के एक व्यक्ति को गोली लगी जिससे वह गम्भीर रुप से घायल हो गया है। जिस वारदात का मुकदमा थाना सदर बल्लबगढ़ में दर्ज है। आरोपी आशीष को गिरफ्तार कर नीमाक जेल भेज दिया गया था। आरोपी दिनेश को मुजेडी से गुप्त सूत्रो से प्राप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है। अन्य आरोपी के लिए क्राइम ब्रांच टीम रेड कर रही है। जल्द ही अन्य आरोपियो को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जाएगा।