Views: 7
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराधियो पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी कडी में क्राईम ब्रांच सेक्टर 30 की टीम ने ओल्ड फरीदाबाद मार्केट में रात के समय हलवाई से मोबाईल फोन लूटने के मामलें में एक किशोर सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सौरभ वासी भुड कालोनी ओल्ड फरीदाबाद ने थाना ओल्ड में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि वह ओल्ड फरीदाबाद में हलवाई का काम करता है, 04 जुलाई को वह तलाब वाली गली ओल्ड फरीदाबाद में सामान उतार कर पैदल अपने दोस्त विराज के साथ अपने मकान पर जा रहा था। तभी उनके पीछे से एक मोटरसाईकिल व एक स्कूटी पर 6/7 लड़के सवार होकर आए और शिकायतकर्ता के साथ मारपीट कर मोबाईल छीनकर भाग गए। जिस संबंध में थाना ओल्ड में लुट से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होनें आगे बताया कि क्राईम ब्रांच सेक्टर 30 की टीम ने मामलें में कार्रवाई करते हुए मनीष (19) व कार्तिक(18) वासी गांव टीकावली फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है, साथ ही एक किशोर को भी अभिरक्षा में लिया है।
पूछताछ में सामने आया कि 04 जुलाई की रात को आरोपीगण अपने अन्य साथियों के साथ स्कुटी व मोटर साईकिल पर सवार होकर आए थे तथा शिकायतकर्ता के साथ मारपीट करके उसका फोन लूटकर वहां से फरार हो गए। तीनों एक ही गांव के रहने वाले हैं। अन्य आरोपियों की तलाश क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा की जा रही है।
दोनों आरोपियों को माननीय न्यायलय में पेश कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। किशोर बालक को जे.जे बोर्ड के सम्मुख पेश कर नियमानुसार कार्यवाही की गई है।