Faridabad NCR
हथियार के बल पर मोटरसाईकिल छीनने के मामले मे क्राईम ब्रांच सेक्टर 30 ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों पर कार्रवाई की जा रही है, इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए कट्टा के बट्ट से हमला करके मोटरसाईकिल छीनने के मामले में आरोपी आशीष(22) को क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 की टीम ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि बॉबी वासी शास्त्री कालोनी पल्ला फरीदाबाद ने थाना पल्ला में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि 22 अप्रैल को रात करीब 3 बजे अपने घर से ग्यासी की कोठी पर जा रहा था तभी रास्ते मे आशीष जाट व उसके एक दोस्त ने उसे रोक लिया व देसी कट्टा के बट्ट से हमला कर उसकी मोटरसाईकिल छीन कर भाग गए। जिस संबंध में थाना पल्ला मे संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम ने अपने गुप्त सुत्रो से प्राप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी आशीष(22) वासी सुर्या विहार पार्ट-3 फरीदाबाद को ग्यासी कोठी पल्ला एरिया से गिरफ्तार किया है।
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि 22 अप्रैल को रात समय करीब 3 बजे वह उसके साथी हिमांशु ने मिलकर बॉबी को रास्ते मे रोक लिया था तथा देसी कट्टा के बट्ट से बॉबी पर हमला करके पीडित की मोटरसाईकिल छीनकर व जान से मारने की धमकी देकर भाग गए थे
आरोपी आशीष(22) पर पुर्व मे लडाई-झगडे के 2 मामले दर्ज है तथा 28 फरवरी को ही नीमका जेल से जमानत पर बाहर आया था
जिसे आगामी पुछताछ व बरामदगी के लिए माननीय न्यायलय मे पेश कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।