Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 ने शराब के अवैध तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गाड़ी टाटा 407 सहित दबोचने में कामयाबी हासिल की है।
गिरफ्तार आरोपी
1. अकमिल पुत्र मोहम्मद इब्राहिम निवासी गांव बहजोई जिला सम्भल उत्तरप्रदेश।
2.राहुल पुत्र जितेंद्र निवासी गांव गोकलपुर थाना गोकलपुर दिल्ली।
प्रभारी क्राइम ब्रांच ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 17-11-2020 को रात्रि में सुचना मिलीं कि थाना सैक्टर 31 के एरिया में 2 व्यक्ति टाटा 407 बन्द बॉडी जिसमे अवैध शराब भरी है जिसको लेकर सैक्टर 29 बड़खल रोड से गुजरने वाले है।
जिस पर तुरंत कार्यवाही करते हुए उच्च अधिकारियो को अवगत कराकर टाटा 407 गाड़ी को काबू किया गया जिसमें 125 पेटी अवैध देशी शराब बरामद हुई है।
पुलिस ने इस संदर्भ में थाना सैक्टर 31 में मुकदमा नंबर 417 दिनांक 18.11.2020 धारा 61-1-14 EX.ACT HARYANA Amendment bill 2020 के अंकित किया है।
आरोपीयो ने पूछताछ पर बताया कि वह नशे के कारोबार में कई महीनों से संलिप्त है आरोपी यह शराब हरियाणा के बहादुरगढ़ से लेकर, फरीदाबाद जिले में तस्करी करते थे।
पुलिस ने मौके से आरोपियों से एक टाटा 407 मिनी ट्रक, 125 पेटी सन्तरा देशी शराब बरामद कर आरोपीयों के खिलाफ आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।