Faridabad NCR
राजस्थान-लखनऊ आईपीएल मैच में सट्टा लगाने व लगवाने वाले 5 आरोपियो को अपराध शाखा सेक्टर-30 की टीम ने किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में अपराधिक गतिविधियो पर अंकुश लगाने के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-30 प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन कुमार की टीम ने आईपीएल मैच में सट्टा लगाने व लगवाने वाले 5 आरोपियो को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने मुकदमें में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपियो में पुनित(31) निवासी सेक्टर-17, चरनजीत(48) निवासी सेक्टर-85, हितेश(36) निवासी एनआईटी 1 नम्बर, दिलीप(48) निवासी एनआईटी 5 नम्बर और रोविन(32) निवासी एनआईटी-1 के रहने वाले है। अपराध शाखा टीम ने आरोपियो को गस्त के दौरान अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से सेक्टर 85 पुनित के किराए के मकान से काबू किया है। आरोपियो से मौके पर 41,500/-रु नगद,3 लैपटॉप, 2 एलईडी टीवी, 24 मोबाईल और एक वाई-फॉई बरामद किए गए है। आरोपियो के खिलाफ थाना बीपीटीपी में जुआ की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियो को गिरफ्तार किया है। आरोपियो से पूछताछ में सामने आया कि सभी दोस्त है जो पहले एनआईटी में ही रहते थे। आरोपियो ने पैसे के लालच में आकर सट्टा लगाने का काम कर रहे थे। आरोपी पहले छोटे- छोटे सट्टे लगाते थे। आरोपियो को पूछताछ के बाद नियमानुसार कार्रवाई की गई है।