Faridabad NCR
क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 की टीम ने अवैध नशा तस्कर को किया गिरफ्तार, 86 ग्राम स्मैक के साथ स्कूटी बरामद
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी क्राइम श्री नरेंद्र कादयान के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 प्रभारी इंस्पेक्टर रविंदर की टीम ने एक अवैध नशा तस्कर को स्कूटी पर स्मैक ले जाते हुए काबू किया है।
पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी अमित उर्फ छोटू फरीदाबाद के सेक्टर 22 का रहने वाला है । क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना मुजेसर क्षेत्र से स्कूटी पर स्मैक ले जाते हुए काबू किया है। आरोपी की तलाशी पर 86 ग्राम स्मैक बरामद की गई हैं। आरोपी के खिलाफ थाना मुजेसर में अवैध नशा तस्करी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी कम समय में अधिक पैसा कमाना चाहता था जिसके लिए उसने अवैध नशा तस्करी का रास्ता चुना। आरोपी दिल्ली से स्मैक लाकर फरीदाबाद में सप्लाई करता था। आरोपी को मामले की पूर्ण जानकारी के लिए 1 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है।