Faridabad NCR
लूट के मामले में अपराध शाखा सेक्टर-30 की टीम ने तीसरे आरोपी को किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 30 दिसम्बर। बता दे कि 13 नवम्बर को सोनू वासी सरस्वती बस्ती पार्ट-2 सेक्टर-91 ने पुलिस चौकी सेक्टर-16 में एक शिकायत दी, जिसमें उसने बताया कि वह अपनी गाडी स्फिट डिजायर को ओला कम्पनी में चलाता है। 12/13 नवम्बर की रात उसकी गाडी को ओल्ड रेलवे स्टेशन दिल्ली से फरीदाबाद सेक्टर-16 ए के लिए बुक कराया गया था। जब वह गाडी को ग्रांड कोलम्बस स्कूल सैक्टर 16ए फरीदाबाद के सामने पहुंचा तथा सवारियों को उतारा तो उनमें से एक आरोपी ने कट्टा दिखाया और उनके द्वारा लगभग 15000/-रूपये, मोबाइल फोन व लॉकेट लूट लिया। जिसकी शिकायत पर थाना सेक्टर-17 में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया।
मामले में कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-30 की टीम ने तीसरे आरोपी नीरज मण्डल वासी गांव अमहरा विहार वर्तमान में गांव रोहद जिला झज्जर को अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर टप्पल अलीगढ़ से गिरप्तार कर लिया है। आरोपी को पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है। जिससे मामले में लूट के सामन की बरामदगी की जाएगी।
पुलिस प्रवक्ता ने मामले में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि अपराध शाखा की टीम द्वारा आरोपी सोनू और आकाश को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। जिनसे वारदात के लिए प्रयोग किया गया मोबाईल फोन बरामद किया जा चुका है।