Faridabad NCR
चैन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को क्राईम ब्रांच सेक्टर-30 की टीम ने किया गिरफ्तार, सोने की चैन बरामद

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : शहर में अपराधिक मामलों में शामिल आरोपियों की धर-पकड़ के लिए पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए क्राईम ब्रांच सेक्टर 30 की टीम ने चेन स्नैचिंग के मामले में दो आरोपी नितेश व अक्षय को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि सेक्टर 29 में रहने वाली महिला ने पुलिस चौकी सैक्टर-28 में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि वह अपनी कामवाली बाई के साथ घर के बाहर खड़ी थी तभी अचानक दो बाइक सवार उसकी सोने की चैन व लॉकेट छीन कर भाग गए । जिस संबंध में थाना सेक्टर 31 में स्नैचिंग की धाराओं में मामला दर्ज किया गया
उन्होंने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि मामले में क्राईम ब्रांच सैक्ट्रर 30 ने गुप्त सुत्रों से प्राप्त सूचना पर आरोपी नितेश निवासी बाबाराम कालोनी भूपानी फरीदाबाद व अक्षय निवासी उत्तम नगर दिल्ली को तिंगाव रोड़ से काबू किया है ।
आरोपियों से पुछताछ में सामने आया है कि अक्षय नशा करने का आदी है वहीं नितेश आटो चलाता है। अक्षय पर पुर्व में आर्म्स एक्ट व मोबाईल स्नैचिंग के कुल 5 मामले दर्ज है । मामले में छीनी गई चैन को बरामद कर लिया गया है।
पुछताछ के बाद आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके जेल भेजा गया है।