Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 ने 3 शातिर आरोपियों को सीसीटीवी व गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर चोरी की धारा के तहत दर्ज मुक़दमे में गिरफतार किया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सन्नी, जय और दीपक का नाम शामिल है।
पूछताछ के दौरान सामने आया कि आरोपियों ने अपने शौंक पूरे करने के लिए पैसों के आवश्यकता के तहत चोरी की वारदात को अंजाम दिया| इन्होने कुछ दिन पहले रात के समय एक वर्कशॉप में चोरी की थी जिसकी तस्वीर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई|
तफ्तीश के दौरान सीसीटीवी की तस्वीरों को खंगाला गया और गुप्त सूत्रों की सहायता से तीनो आरोपियों पहचान करके गिरफ्तार कर लिया गया|
आरोपियों के कब्जे से 10 किलो चांदी, 10 किलो तांबा व 12000 रुपए के सिक्के बरामद किए गए।
आरोपी सन्नी पुत्र गोपी, NIT -3 फरीदाबाद, जय उर्फ अजय पुत्र सुरेश, गांव भाखरी फरीदाबाद तथा दीपक उर्फ दिल्ली वाला पुत्र महेंद्र, SGM नगर, फरीदाबाद के रहने वाला है|
सभी आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।