Faridabad NCR
देशी कट्टा व जिंदा रोंद सहित 2 आरोपियो को अपराध शाखा सेक्टर-48 की टीम ने अलग-अलग स्थान से किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी अपराध हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में अपराधिक गतिविधियो में शामिल आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-48 प्रभारी जगवीर सिहं की टीम ने देशी कट्टा व जिंदा रोंद सहित दो आरोपियो को अलग-अलग स्थान से काबू किया है तथा आरोपी गौरव को देशी कट्टा उपलब्ध कराने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियो में गौरव, निरज और विवेक का नाम शामिल है। गिरफ्तार तीनों आरोपी गांव छायंसा के रहने वाले है। अपराध शाखा टीम ने आरोपी विवेक को कौराली गांव तिगांव रोड से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से देशी कट्टे व जिंदा रोंद बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ थाना तिगांव में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी जिंदा रोंद व देशी कट्टे को अपने दोस्त से वारदात को अंजाम देते समय लोगो में भय बनाने के लिए 6500/-रु में खरीदा था। आरोपी से पूछताछ में खुलासा हुआ आरोपी ने एक ट्रैक ड्राइवर से 6300/-रु मोबाईल फोन, गाडी के कागजात औऱ 2 एटीएम स्नैचिंग करने की वारदात को अंजाम दिया था। वही आरोपी गौरव को अपराध शाखा टीम के द्वारा ओल्ड प्रैस कॉलोनी सारन से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से देशी कट्टा व जिंदा रोंद बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ थाना सारन में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी देशी कट्टे को आरोपी निरज से वारदात के समय लोगो में भय बनाने के लिए 5000/-रु में खरीदा था। आरोपी निरज को गिरफ्तार कर स्नैचिंग किए हुए मोबाईल फोन को बरामद किया गया है। अपराध शाखा टीम के द्वारा जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी गौरव पर थाना छायंसा में 5 तथा थाना सदर बल्लबगढ़ में 2 मुकदमें चोरी, स्नैचिंग, लूट और अवैध हथियार के, आरोपी विवेक पर थाना छायंसा में 3 एवं थाना सदर बल्लबगढ़ में 2 मुकदमें चोरी, स्नैचिंग, लूट और अवैध हथियार के तथा आरोपी निरज पर थाना छायंसा में 1 स्नैचिंग का और थाना छायंसा में 2 अवैध हथियार व स्नैचिंग के मुकदमें दर्ज है। आरोपी गौरव और विवेक को अन्य मुकदमों में पूछताछ के लिए पुलिस प्रोडक्श वारंट पर लिया जाएगा।