Faridabad NCR
क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 की टीम ने देसी पिस्तौल सहित 2 आरोपियो को अलग-अलग स्थान से किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी क्राइम हेमेंन्द्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में अपराधिक गतिविधियो पर अंकुश लगाने के लिए दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 प्रभारी जगबीर सिंह की टीम ने 2 आरोपी को 2 देशी पिस्तौल व 2 रोंद सहित अलग- अलग स्थान से गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियो में आशू और विशाल उर्फ विष्णु है आरोपी आशू फरीदाबाद के उत्तम नगर डबुआ गाजीपुर रोड का, आरोपी विशाल उर्फ विष्णु फरीदाबाद के उत्तम नगर का रहने वाला है। आरोपी आशू को क्राइम ब्रांच टीम ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से वाई.एम.सी.ए. चौक के पास से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से देसी पिस्तौल व जिंदा रोंद बरामद की गई है। आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर-8 में अवैध हथियार की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी विशाल उर्फ विष्णु को क्राइम ब्रांच टीम ने नेकपुर पाखल रोड से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से देसी पिस्तौल व जिंदा रोंद बरामद की गई है। आरोपी के खिलाफ थाना धौज में अवैध हथियार रखने की धारों में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी आपस में दोस्त है। दोनों आरोपी एक साथ मिलकर एक अन्य हत्या के प्रयाश की वारदात को अंजाम दे चुके है। दोनों आरोपी पूर्व में जेल जा चुके है। दोनो आरोपी अभी अदालत से जमानत पर है। आरोपियो के अन्य साथियों की तलाश जारी है जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। पूछताछ के बाद दोनों आरोपियो को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया। दोनों आरोपियो को अन्य आरोपियो को माननीय अदालत से प्रोडक्शन पर लेकर पूछताछ की जाएगी।